ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
.
संस्कृत भाषा के सम्वर्धन हेतु वारियर्स डिफेन्स अकादमी में आयोजित दो दिवसीय साप्ताहिक मेलन वर्ग का आज समापन हो गया।
वर्ग में कई सत्रों में प्रान्त के विभिन्न सत्रों में अपने केन्द्रों पर साप्ताहिक मेलन चलाने का व्यवस्थित प्रशिक्षण दिया गया। समापन सत्र में अखिलभारत महामन्त्री श्रीमान् श्रीश देवपुजारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें साप्ताहिक मेलन केवल मिलने का स्थान नही बनाना है बल्कि मिलकर भाषाज्ञान के साथ ही संघटन को व्यवस्थित करना है। हमनें यहां जो योजना बनाई वह धरातल पर जब दिखेगी तो निश्चित रूप से आगे बढ़ने के कई मार्ग प्रशस्त होगें। अतः सभी जुटना होगा।
कार्यक्रम का सञ्चालन प्रान्त सहमन्त्री डां. रत्नेश्वरमणि त्रिपाठी जी ने की
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रान्त सम्पर्क प्रमुख जे पी सिंह ने समस्त उपस्थित सहभागियों को संस्कृत भाषा का ब्रेंड एम्बेसेडर बताते हुए जन जन तक आज लिए गए निर्णयों को सकारात्मक रूप से पहुंचाने के लिए संकल्पित होने का आवाह्न किया।
इस अवसर पर क्षेत्र संयोजक कन्हैयालाल झा, प्रान्तअध्यक्ष शोभनलाल उकिल, प्रान्त मन्त्री
अनिल कुमार, प्रान्त संघटन मन्त्री गौरव नायक, बृजेश, साधना अर्चना इत्यादि उपस्थित रहे।