बच्चों ने महिला सशक्तिकरण पर नृत्य से सभी का दिल जीता
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। यू पी महोत्सव के तत्वाधान में प्रगति विचारधारा फाउंडेशन ने रविवार को प्रगति विशिष्ट सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभुतियों को मुख्य अतिथि जिया अहमद खान संस्था अध्यक्ष नेहा खरे , सचिव रेखा झा ने सम्मान से अलंकृत किया । सम्मानित होने वाले में जिया अहमद खान (फिल्म और टीवी अभिनेता ), श्री मनमोहन दास (समाजसेवी – उद्योग एवम श्रमिक क्षेत्र), श्रीमती कस्तूरी सिंह (आर जे और रेडियो प्रोग्रामर-रेडियो के जी एम यू, लखनऊ), श्रीमती अंजू वाष्र्णेय (पर्यावरण संरक्षण), श्री पारसमणी अग्रवाल (कला और सांस्कृतिक) और डॉ. अजय कुमार मिश्रा (लेखक एवं समाजसेवी) रहें। इस अवसर शहर की प्रसिद्ध संस्था सुरभि कल्चरल ग्रुप की ओर से नन्ही प्रतिभाओं ने महिला सशक्तिकरण पर नृत्य प्रस्तुति से अनोखी छटा बिखेरी । जिसमें मोहे रंग दो लाल.. भाव्या शाह, तू है शक्ति , तू जगदंबिका.. काव्या जैन, नंदिनी सिंह ,सांची कुमारी , नव्या घोष ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में योग की सुंदर प्रस्तुति हुई कार्यक्रम की संयोजिका नेहा खरे (अध्यक्ष – प्रगति विचारधारा फाउंडेशन रही। पोस्ट ग्राउंड अलीगंज में भारी संख्या में लोगों ने भागीदारी कर कार्यक्रम की सराहना किया । प्रगति विचारधारा फाउंडेशन एक ऐसा संस्थान है जो समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता, गरीब बच्चो के लिए शिक्षा और सांस्कृतिक कार्य में संलग्न है | फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा खरें है जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता और सामाजिक भावना के तहत अनेकों लोगों की मदद किया है |