दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ: 22 जनवरी 2024 को रामलला विराजमान प्राण प्रतिष्ठा के भव्य व आलौकिक समारोह के पवित्र उत्सव के क्रम मे सम्पूर्ण अवध क्षेत्र राम – रामायण से गुंजायमान हो रहा है। नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर सेक्टर 6 मे कामरूप कामाख्या धाम की परम विदूषक माँ कमला सरकार के प्रिय शिष्य मानस मर्मज्ञ भरत पीठाधीश्वर श्री कृष्ण कुमार तिवारी के श्री मुख से संगीतमय नौ दिवसीय श्रीरामकथा का उद्घाटन सत्र प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे पी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ व सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सपत्नीक ने मानस मर्मज्ञ कृष्ण कुमार तिवारी का सम्मान करते हुए प्रभू श्रीराम के श्रीचरणों मे सादर अभिनन्दन वंदन नमन कर कथा का श्रवण किया।आज की कथा के यजमान सुधीर गुप्ता पत्नी निरजा गुप्ता,, ने सपरिवार पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
हनुमंत सिंह,नगर कार्यवाह(आरएसएस)प्रताप नगर, ने पूजित अक्षत वितरण तथा रामलला दर्शन के लिए आमंत्रण प्रदान कर समस्त राम भक्तों को अयोध्या मे दर्शन के नवनिर्मित मंदिर चलने के लिए योजना से आलोकित किया।
मुख्य अतिथि जे पी सिंह ने आयोजकों व कथा वाचक सम्माननीय कृष्ण कुमार तिवारी के अमृत वाणी मे कथा से अभिसिंचित करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर स्रोता अजय दीप सिंह(IAS) सेवानिवृत्ति कमिश्नर अलीगढ़त, डॉ पवन तिवारी तबला वादक ,गायिका विभा तिवारी शास्त्री यूपी शास्त्री गायिका , रमेश पांडे ,नीरजगुप्ता सुधीर ,रमेश चंद्र कुशवाहा उत्तर प्रदेश सचिवालय ,सतीश शर्मा भूगर्भ सर्वेक्षण डायरेक्टर ,रामचंद्र मिश्रा निर्देशक परिवहन विभाग, डॉ राम तीरथ शुक्ला परिवहन विभाग,उप सचिव पवन तिवारी , कमलेश सिंह ,डॉ क्षेमेन्द्र सिंह ,अनिल श्रीवास्तव रविन्द्र शर्मा, दुष्यंत शुक्ला , दिवाकर गुप्ता,धर्मेंद्र मिश्रा ,शिवपाल सिंह ,विश्व नाथ शुक्ला इत्यादि