वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर उ०प्र ० ने सत्र 2016 -17 में मूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक का अब तक कोई भुगतान नहीं किया है ।यह जानकारी देते हुए हृदय नारायण त्रिपाठी ने बताया कि उक्त विश्वविद्यालय में हदय नारायन त्रिपाठी ने 2016 -17 में हिंदी विषय के अंतर्गत दिनांक 28 /04/2017 से 05/05/2017 तक शुभनारायण तिवारी के देखरेख में मूल्यांकन कार्य में अपना योगदान दिया था ,उक्त कार्य का कोई भी पारिश्रमिक हृदय नारायण त्रिपाठी को आज तक नहीं मिला है । हृदयनारायण त्रिपाठी कई बार परीक्षा नियंत्रक व वित्त एवं लेखा विभाग से संपर्क कर चुके हैं । विश्वविद्यालय द्वारा ह्रदय नारायण त्रिपाठी को सही बात न बता कर यह कहा जा रहा है कि आप का कोई रिकार्ड इस कार्यालय में नहीं है , इस विश्वविद्यालय में नहीं है या कभी कुछ और बहाना बना दिया जा रहा है और हृदय नारायण त्रिपाठी को परेशान किया जा रहा है ।हृदय नारायण त्रिपाठी ने कुलपति महोदय को पत्र प्रेषित करते हुए अपनी पीड़ा का बयान किया है । उक्त पत्र में प्रार्थी हृदय नारायण त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त मूल्यांकन प्रपत्र व अपने पासबुक की छायाप्रति व अपने अनुमोदन पत्र की छाया प्रति व अपने आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की छाया प्रति संलग्न किया है और विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय से यह अनुरोध किया है कि सत्र 2016 – 17 में हुए मूल्यांकन का पारिश्रमिक प्रार्थी के बैंक अकाउंट में शिघ्रातिशीघ्र भुगतान किया जाए ।