धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गम भूभाग चक्कीमूसाडोही में आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर जिले में कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी दल व पुलिस विभाग ने अभियान युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। रविवार को आबकारी दल व उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार,नेहा यादव,मधुबन थाना प्रभारी अब्दुल वहीद,दुबारी चौकी इंचार्ज सुशील दूबे के संयुक्त नेतृत्व में कुख्यात चक्कीमूसाडोही में दबिश दी। इस दौरान अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने और बेचने वालों में भगदड़ मच गई। आबकारी निरीक्षक व एसडीएम ने दलबल के साथ पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर देखा। मगर मौके पर कहीं भी अवैध शराब की न तो भठ्ठी न ही उपकरण मिले। टीम को निराशा ही हाथ लगी। वहीं इस अभियान की तैयारी करने वाले लोगों में कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आसपास के लोगों को कच्ची शराब का कारोबार ना करने की हिदायत देते हुए लोगों को जागरूक किया।
2023-03-05