धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ। पुलिस अधीक्षक/अपर अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलने वाले परिवार परामर्श की बैठका दिन रविवार को पुलिस लाईन में सम्पन्न हुयी, जिसमें कुल 44 मामलें आए। परिवार परामर्श सदस्यों के प्रयास से तीन दम्पत्ति सहर्ष सुलह कर साथ रहने को राजी हुए जिनके नाम क्रमशः डिम्पल चौहान/त्रिभुवन, गुलशन जहां/शाहिद कमाल, ज़ेबरा परवीन/इरफान हैं। दिलशाद /मोहम्मद फरहान
राधा/हरिराम, ममता/विजय, सुरेमन चौहान/राजेश, पूजा सोनकर/रवि कुल 05 मामलों में एफ आई आर के लिए पत्रावली अग्रसारित की गयी। महेन्द्र यादव बनाम मंजू यादव का बटवारा/हिस्सेदारी से सम्बन्धित होने के कारण फाईल बन्द कर दी गयी है. 12 मामलें पक्षकारों उदासीनता अथवा कोर्ट में केस चलने एवम कुछ स्वयं प्रार्थिनी की गैरहाजिरी से बन्द कर दिए गए। बैठक में सर्वेश दूबे,अर्चना उपाध्याय,मौलवी अरशद ने मामलों का निस्तारण किया। साथ में पुष्पा गुप्ता, प्रीति दूबे, सोनी सिंह महिला आरक्षी सहयोगार्थ मौजूद रहीं। अन्य 24 फाईलों में अगली तारीख 20-11-2022 दी गयी।