ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
मुख्यमंत्री ने भाई-बहन के पारस्परिक अटूट प्रेम, स्नेह व विश्वास के पावन पर्व श्रावण पूर्णिमा रक्षाबन्धन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के क्रम में निःशुल्क बस सेवा 48 घण्टे के लिए उपलब्ध होगी। दिनांक 10 अगस्त, 2022 की रात्रि 12 बजे से दिनांक 12 अगस्त, 2022 की रात्रि 12 बजे तक माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इस सेवा हेतु संचालित समस्त बसों को राष्ट्र ध्वज से युक्त भी किया जाएगा।