14 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए की गई बैठक, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

वाचस्पति त्रिपाठी/डीडी इंडिया न्यूज

मऊ । माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश, मऊ महोदय श्री रामेश्वर की अध्यक्षता में दिनांक 14.05.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज दिनांकः 21.04.2022 को बैंक, विद्युत एवं बी0एस0एन0एल0 विभाग से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूॅत की गयी।


बैठक में कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ, श्री मनोज कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, मऊ,, यू0को बैंक, मऊ, बड़ौदा यू0पी0 बैंक, बैंक आफ इण्डिया, मऊ, बड़ौदा यू0पी0 बैंक रतनपुरा, पंजाब नेशनल बैंक मऊनाथ भंजन, प्रतिनिधि एल0डी0एम0 आफिस मऊ, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, मऊ, श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय, घोसी/ए0ओ0, श्री अमित गुप्ता, एस0डी0ओ0 तृतीय, डिवीजन-प्रथम, मऊ, जे0ए0ओ0, डी0जी0एम0 (ओ.पी.) मऊ, एस0डी0ओ0 फोन्स, सहादतपुरा, मऊ, ए0ओ0 (टी.आर.) बी0एस0एन0एल0 मऊ आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए


बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित बैंक, विद्युत एवं बी0एस0एन0एल0 विभाग के अधिकारीगण से आगामी दिनांक 14.05.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक/विद्युत/बी0ए0एन0एल0 आदि के संबंधित लंबित प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण कराया जाय तथा उन्होंने यह निर्देश दिया कि ऐसे मामले जो काफी लम्बे समय से लंबित चल रहे हैं, की सूची तैयार कर ली जाय तथा आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.05.2022 में उनका निस्तारण कराया जाए, जिससे आम जन को इसका लाभ अधिक से अधिक मिल सके।


इसके साथ ही साथ माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित बैंक/विद्युत/ बी0ए0एन0एल0 के अधिकारीगण को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने अपने विभाग से सम्बंधित बकायेदारों के सूची तैयार कर ली जाय तथा बकायेदार का नाम पता सही-सही अंकित करते हुए नोटिस तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय, जिससे उनका तामिला सम्बंधित बकायेदारों पर कराया जा सके और लम्बित चल रहे प्रकरणों का निस्तारण आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जा सके। माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारीगणों से यह भी कहा गया कि यदि अन्य कोई जमा योजना संचालित की जा रही हो तो उसकी भी सूचना बकायेदार का नाम पता सहित पे्रषित करें तथा अपने स्तर से भी इसका व्यापक प्रचार प्रसार करायें, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके और आम जन इसका लाभ उठा सके।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने आम जन से अपील की गयी कि वे अपने लम्बित मामलों को आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकः 14.05.2022 को लगवाकर निस्तारण करायें तथा इसका भरपूर लाभ उठायें एवं अनावश्यक भाग दौड़ एवं फिजुल खर्चे से बचें। सचिव द्वारा यह भी कहा गया कि लोक अदालत की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि लोक अदालत में निस्तारित मामलों की अपील किसी भी न्यायालय में नहीं होती है। इससे यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
इसके साथ ही माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,मऊ महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की कार्यवाही सधन्यवाद समाप्त की गयी

Share it via Social Media