C.M.YOGI ने दीपावली और छठ पूजा को लेकर की समीक्षा बैठक, कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु दिए निर्देश

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। C.M.YOGI ने अपने सरकारी आवास पर आगामी त्‍यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से U.P. के 75 ज‍िलों के सभी अध‍िकारी शाम‍िल हुए। जिसमें उन्होंने कहा त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए इसकी पूरी व्यवस्था की जाए।

आगामी त्योहारों में दीपावाली व छठ पूजा को देखते हुए C.M.योगी ने पुलिस व प्रशासन की तैयारियों को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने दीपावली पर आबादी से दूर पटाखों की दुकानें और गोदाम बनाने के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन को सौंपी गई है।

C.M.YOGI ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों में एनार्किस्ट तत्वों द्वारा खलल डालने पर उससे कड़ाई से निपटे। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए। सीएम योगी ने कहा है अगर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना हुई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। लापरवाही मिलने पर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन होगा।

योगी ने दो टूक कहा खानपान की चीजों में मिलावटखोरी स्वीकार नहीं

C.M. योगी ने सभी जिलों के कमिश्नर और D.M. को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान मिलावट खोरी के मामले न बढ़े ऐसे में सघन चेकिंग अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए।

दुकान हो गोदाम आबादी से दूर लगे पटाखों की दुकान

C.M. योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आबादी के बीच पटाखे की दुकानें व गोदान किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। वोही दूसरी तरफ अग्निकांड जैसी बड़ी घटनाओं से बचाव के सभी जरूरी उपाय किए जाएं, दुर्घटना होने पर फौरन आग पर काबू पाया जा सके।

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बनाया जाए

C.M. YOGI ने कहा कि त्योहार-पर्व में बाजारों में काफी भीड़भाड़ होगी। शहरों में बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाकर लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाई जाए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अनावश्यक कटौती की शिकायत नहीं होनी चाहिए।

त्योहारों में शांति व सौहार्द का माहौल बनाएं रखे – योगी

C.M. ने थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद बनाने के निर्देश भी दिए। सकारात्मक संदेश जारी कराएं और मीडिया का सहयोग लेकर शांति व सौहार्द का माहौल बनाएं।

बलिया में लंपी के कारण ददरी मेले का नहीं होगा आयोजन

लंपी के कारण बलिया में नहीं होगा पशु मेला
C.M. ने कहा कि बलिया के ददरी मेले के दौरान पारंपरिक पशु मेले का भी आयोजन किया जाता है। गोवंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिजीज को देखते हुए इस बार यह मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। पशुपालकों को इसकी पहले ही जानकारी दे दी जाए।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *