MP विधानसभा में यूपी विधानसभा अध्यक्ष की सीएम मोहन यादव ने की तारीफ, महाना ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने का दिया न्योता

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ/भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जनता ने एक विश्वास के तहत ही सदन भेजा है, इसलिए जनविश्वास को कभी नहीं तोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का काम किया है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद आप लोग अयोध्या अवश्य आए।


उल्लेखनीय है कि भोपाल में आज से दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना सोमवार को भोपाल पहुंचे थे।
इस दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित संसदीय प्रक्रियाओं के कई विद्वान उपस्थित हुए। इस मौके पर श्री महाना ने प्रथम सत्र मे “प्रभावी विधायक कैसे बनें, संसदीय शिष्टाचार एवं आचरण’ पर नए सदस्यों से कहा कि नए सदस्यों को आलोचना से न घबराकर केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही संसदीय गरिमा को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में पुराने एवम अनुभवी सदस्यों की कार्यशैली से भी सीखना चाहिए। विधायकों को अपनी पार्टी के प्रति हमेशा निष्ठावान होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर का आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होना है। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के विधायको को उत्तर प्रदेश में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर का दर्शन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा का भी भ्रमण करना चाहिए।
प्रबोधन के इस कार्यक्रम में लोकसभा ओम बिरला, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना की कार्यशैली की भी जमकर सराहना की।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *