NEET से कुछ घंटे पहले छात्र ने की खुदकुशी, CM स्टालिन ने किया परीक्षा से छूट के लिए कानून बनाने का वादा

मेडिकल की तैयारी करने वाला सलेम का रहने वाला एक 19 वर्षीय छात्र आज अपने घर में मृत पाया गया. यह घटना ऐसे समय में हुई है जबकि देश भर के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा आयोजित होने में कुछ ही घंटे बाकी थे. पुलिस ने कहा कि मृतक छात्र की पहचान एस धनुष के रूप में हुई है और ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि धनुष ने आत्महत्या की है. पुलिस ने आशंका जताई कि छात्र ने कथित तौर पर नीट परीक्षा को पास करने की अपने तीसरी कोशिश में असफल होने के डर से खुदकुशी की.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कोई सुसाइड नोट हमें नहीं मिला है, लेकिन परिस्थितिजन्य साक्ष्य परीक्षा के डर से आत्महत्या की ओर इशारा करते हैं क्योंकि मेडिकल सीट हासिल करने के लिए वह पहले भी नीट परीक्षा को क्लियर नहीं कर सका था. बता दें छात्र आज अपने कमरे में मृत पाया गया था.

इसके साथ ही अधिकारी ने कहा, छात्र के माता-पिता उसे NEET की तैयारी करने और उसे पास करने के लिए मजबूर कर रहे थे. परिवार का यह भी कहना है कि वह दबाव में था. मृतक लड़के का बड़ा भाई एक इंजीनियरिंग स्नातक है और उनके पिता पहले किसी एक इंडस्ट्री में काम करते थे और अब खेत में. पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहित की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

Share it via Social Media