निर्धारित टाइम टेबल अनुकूल १ नवंबर तक केन्द्र निर्धारण का जिम्मा परिषद कार्यालय को सुलभ कराए जाने का निर्णय हुआ–जेपी सिंह
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। सोमवार को उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में श्रीमती सरिता तिवारी, निदेशक एवं अध्यक्ष उ.प्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की अध्यक्षता में जे. पी. सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त व सदस्य श्रीचन्द्र शर्मा, गौरव नायक, सदस्य विधान परिषद व संगठन मंत्री, संस्कृत भारती अवध प्रान्त, आर. के. तिवारी सचिव, परिषद के कुशल निर्देशन में एक महत्वपूर्ण बैठक परीक्षा समिति 2023 के परिप्रेक्ष्य मे सम्पन्न हुई।
U.P. सरकार द्वारा उपहृत अनुदेश के प्रकाश में परीक्षा समिति ने परीक्षा केन्द्रों के लिए निर्धारित प्रतिमानों के अनुरूप मंडल एवं जनपद स्तर पर उप समिति गठित करते हुए 1 नवम्बर 2022 तक निर्धारित टाइम टेबल अनुकूल समय के अधीन केन्द्र निर्धारण का जिम्मा परिषद कार्यालय को सुलभ कराए जाने का निश्चय हुआ। इस वर्ताकक्ष में सेंटर निर्धारण के लिए वृहद नीतिगत दिशा-निर्देश विचार-विमर्श उपरांत जारी करने का भी निर्णय लिया गया।