दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊ ने बताया कि ऊ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक बेरोजगार लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ने के उददेश्य से कैम्पस राजकीय आई०टी०आई० सहादतपुरा, मऊ में सेवायोजन कार्यालय मऊ, राजकीय आई0टी0आई0 मऊ,कौशल विकास मिशन एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10.10.2022 को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में टाटा मोटर्स इम्पलाई मेन पावर सर्विस, उ०प्र० परिवहन निगम डिपो मऊ महामाया विकास गारमेन्टस लि0,राजकीय प्राइवेट आई०टी०आई० प्रा०लि०, एस० आर० वी० इण्डस्ट्रीयल एण्ड हास्पिटैलिटि सर्विसेस, शिवशक्ति बायो टेक्नालिजि लि0, जीवन बीमा निगम, मऊ, जी० फोर० एस० सेक्योर सालिशन इण्डिया प्रा०लि०, इत्यादि कम्पनियों की कुल 2002 पदों का अधिसूचन प्राप्त हुआ है। जिनके द्वारा रोजगार मेले मे प्रतिभाग किया जायेगा। टेक्निकल एवं नान टेक्निकल कम्पनियों से अपनी रिकतियों का अधिसूचना सेवायोजन पोर्टल पर करने की वार्ता चल रही है। जिनकी रिकतिया शीघ्र प्राप्त होने की उम्मीद है। रोजगार मेले में जनपद के अभ्यर्थियों द्वारा अपनी सेवायोजन पोर्टल की आई०डी० एवं पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जाना है। ऐसे अभ्यर्थी जो पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वे विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जॉबसीकर का आई0डी0 पासवर्ड बनाकर पंजीकरण करने के पश्चात रोजगार मेले में आवेदन कर प्रतिभाग करगें। किसी भी दशा में अभ्यर्थी ऑफलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग नहीं कर पायेगें। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उक्त कार्य हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।