धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज 15 जनवरी मऊ।उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शुरू की गई डायल 112 नंबर सेवा के सामने आए दिन निराले मामले आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी भानपुर में उस वक़्त हड़कंप मच गया । जब बहू ने सास को जलाने की कोशिश की। वही सूत्रों की माने तो घटना की आहट होते ही सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर को दी गई। वही मौके पर पहुंची 112 नंबर ने मामलें को दबाने का प्रयास किया। सूत्रों के माध्यम से इस बात की भनक होते ही बात दैनिक इंडिया न्यूज़ के हेड को लगी वही हेड द्वारा 112 नंबर के पीआरबी पर बात करने के दौरान घटना की डिटेल व फुटेज मांगी गई,मगर बातचीत के दौरान 112 नंबर पीआरबी ने पहले फोटो देने की बात कही फिर मांगा गया तो आनाकानी करने लगे और कहने लगे कि ऐसी कोई बात नहीं है। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि 112 नंबर पुलिस की एक और बड़ी काली करतूत व भ्रष्टाचार का मामला सामने देखने को मिल रहा है ,ऐसे झूठ बोलने व हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत जांच कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। सूत्र द्वारा ये भी पता चला है कि बहू ने अपनी सासू को बाल पकड़ कर मारा भी है।दैनिक इण्डिया न्यूज़ की सरकार से अपील है कि बुजुर्गों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का कोई ठोस कदम उठाए।
2023-01-16