वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज मधुबन , मऊ । उप जिलाधिकारी मधुबन श्री मनोज तिवारी ने तहसील मधुबन में कार्यरत अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्यो से अलग ना रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बार-बार प्रस्ताव होने से जनहित का कार्य प्रभावित हो रहा है, जिससे आम जनमानस में न्यायालय के प्रति गलत संदेश जा रहा है, साथ ही लोगों को अपने मुकदमा की पैरवी हेतु भागदौड़ करनी पड़ रही है और मुकदमों के निर्णयों में देरी हो रही है।उन्होंने तहसील प्रशासन एवं अधिवक्ताओं के बीच जो भी समस्या है, उसे बातचीत के माध्यम से सुलझाने का आश्वासन भी दिया।अपने अनुरोध के पक्ष में उन्होंने उच्च न्यायालयों के कुछ निर्णयों का हवाला देते हुए बार एसोसिएशन तहसील मधुबन के अध्यक्ष एवं महामंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में अवगत भी कराया, साथ ही जनहित को देखते हुए बार-बार प्रस्ताव लाकर न्यायिक कार्यों में गतिरोध उत्पन्न न करने की भी अपील की।
2022-12-05