ब्यूरो / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.11.2022 को रात्रि थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान बलिया मोड़ से बदरुद्दीन खान पुत्र मंजूर अली निवासी मुंशीपुरा नयी बस्ती थाना कोतवाली जनपद मऊ के कब्जे से 396 ग्राम अवैध हेरोइन अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वार बताया गया कि यह हेरोइन मै एक अन्य व्यक्ति कलीम उर्फ हीरा से लेकर बेचने का कार्य करता हु। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 517/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- बदरुद्दीन खान पुत्र मंजूर अली निवासी मुंशीपुरा नयी बस्ती थाना कोतवाली मऊ।
बरामदगी
- 396 ग्राम अवैध हेरोइन मूल्य लगभग 40 लाख रूपये।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल चन्द्र तिवारी, उ0नि0 गंगा राम बिन्द, उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, का0 बबलू पासवान, का0 दयानन्द, का0 अजय कुमार, का0 अभिषेक, का0 अकिंत सिंह थाना कोतवाली।