उदय राज/डीडी इंडिया
सहारनपुर, । शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंसारियान छोटा इमामबाड़ा के रहने वाले एक बेरोजगार युवक से कनाडा में भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी वर्ष 2018 में की गई थी। युवक कई साल तक इंतजार करता रहा कि उसे कनाडा भेजा जाएगा। उसे लालच दिया गया था कि कनाडा में उसे डेढ़ लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
अब पीड़ित अपने रुपये वापस मांग रहा है तो उसे हत्या की धमकी दी जा रही है।मोहल्ला अंसारियान छोटा इमामबाड़ा निवासी जमाल हैदर पुत्र नियाज हैदर ने बताया कि वह काफी समय से बेरोजगार था। नौकरी की तलाश में घूम रहा था। उसका एक पड़ोसी को इस बात का पता था। पड़ोसी ने उसे लालच दिया कि भारत में नौकरी करने पर उसे 10 से 12 हजार रुपये मिलेंगे। यदि वह कनाड़ा में नौकरी करेगा तो उसे प्रतिमाह डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। जिसके बाद जमाल हैदर को भी लालच आ गया। उससे कनाड़ा भेजने के नाम पर लाखों रुपये मांगे गए। एडवांस में उससे दो लाख 12 हजार रुपये वीजा, पासपोर्ट, मेडिकल, इंटरव्यू आदि के ले लिए गए। इसके बाद कहा कि कनाड़ा पहुंचने के बाद वह बाकी रकम देगा। जमाल हैदर ने उनकी बात को मान लिया।जमाल ने बताया कि चंडीगढ़ एक कंपनी के आफिस में उसका इंटरव्यू भी कराया गया। कई साल बीतने के बाद भी जब वह कनाड़ा नहीं गया तो उसने आरोपितों से पैसा मांगा। आरोपित पैसा नहीं दे रहे हैं। पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।