डोंगल न बन पाने व फंड न होने के कारण भुगतान नही होने की बात कही
दैनिक इंडिया न्यूज, सण्डीला:जनपद हरदोई की तहसील सण्डीला के ग्राम मीतौ के ग्राम प्रधान उमेश सूर्या पर ग्राम मोहम्मदपुर बेलवारन निवासी इंद्रपाल द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि वह ग्राम पंचायत मीतौ की गौशाला में बतौर केयरटेकर 1 साल से अधिक से काम कर रहा था लेकिन उसको 6 माह का ही भुगतान ग्राम प्रधान द्वारा किया गया है व साथ ही आरोप लगाया है कि प्रधान द्वारा जातिसूचक गालियां भी दी गयी। उक्त आरोप के बाबत ग्राम प्रधान मीतौ उमेश सूर्या का कहना है कि पिछले कई माह में लगातार ग्राम पंचायत सचिवों के बदलने व डोंगल न बन पाने के कारण भुगतान नही किया गया है जैसे ही पंचायत सचिव द्वारा डोंगल बनाया जाएगा व फंड जारी होगा तत्काल केयरटेकर का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा जबकि पूर्व में फंड होने पर 6 माह का भुगतान किया जा चुका है व जातिसूचक गाली देने के बाबत सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह सर्वजातियों का सम्मान करते हैं। यह केवल एक कूटनीति है एवं उनकी पिछले काफी समय से इंद्रपाल से मुलाकात तक नही हुई है। ऐसे में लगाया गया आरोप मात्र एक साजिश है। खण्ड विकास अधिकारी ने प्रार्थना पत्र पर आवश्यक जांच करने की बात कही है।।