बच्चे ने ग्राहक के थैले से उड़ाए ढाई लाख

उदयराज/डीडी इंडिया

मेरठ,। सरधना कस्बे के शहीद द्वार गेट स्थित पीएनबी शाखा के अंदर से एक बच्चा ग्राहक के थैले सहित ढाई लाख रुपये उड़ाकर चंपत हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, देर शाम तक पुलिस आरोपित का सुराग नहीं लगा सकी थी।मोहल्ला नवाबगढ़ी निवासी मुन्ना पुत्र फारूक ने बताया कि उसकी नवाबगढ़ी में पावरलूम की फैक्ट्री है। बीते दिनों उसने खतौली में रोडवेज के पीछे एक प्लाट बेचा था। जिसकी अग्रिम राशि करीब ढाई लाख रुपये मिली थी। मुन्ना ने बताया कि वह गुरुवार को पीएनबी शाखा में थैले में करीब ढाई लाख रुपया लेकर जमा करने अपने दो छोटे बच्चों के साथ पहुंचा था। उसने अपने एक बेटे को बाहर बाइक पर बैठा दिया औैर छोटे बेटे को शाखा में अंदर ले गया। इसके बाद वह बेटे के पास कुर्सी पर रुपयों से भरा थैला रखकर टेबल पर बैंक की पर्ची भरने लगा। जब उसने चंद सेकेंड बाद कुर्सी पर देखा तो रुपयों से भरा थैला नहीं थी। शोर मचाने पर हंगामा खड़ा हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी खंगाले। जिसमें मुंह पर नकाब बांधे एक बच्चा थैला ले जाते नजर आ रहा है।पीएनबी बैंक शाखा के प्रबंधक सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित के थैले में कितने रुपये थे। यह कहना मुश्किल है। लेकिन, सीसीटीवी में एक शातिर बच्चा करीब बीस मिनट तक बैंक के बाहर और एटीएम में घूमता दिख रहा है। जब पीड़ित बैंक के अंदर आ रहा था। तभी एक संदिग्ध युवक बच्चे को इशारा करते दिखा। हालांकि, सीसीटीवी में एक युवक करीब तीन बार रुपया जमा कराने के लिए लाइन में लगा दिखा है। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share it via Social Media