वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इण्डिया न्यूज उत्तर प्रदेश
मऊ । पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोपागंज पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 04.08.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर धवरियासाथ मोड़ के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर अचानक मोटरसाईकिल मोड़कर भागने का प्रयास के दौरान फिसलकर गिर पड़े जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये घेरकर उन दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उक्त दोनों द्वारा अपना नाम क्रमशः मोनू साहनी पुत्र जवाहिर व अरविंद पुत्र फेंकू निवासीगण नई बस्ती पारा थाना कोपागंज बताया गया तथा यह भी बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है इसलिये डरवश भागना चाह रहे थे। कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम दोनों अपने साथी मनीष पुत्र सुधीरा निवासी लखौआ बसारथपुर थाना कोपागंज के साथ मिलकर मोटरसाईकिल चुराने का काम करते हैं, यह स्प्लेंडर प्लस (यूपी61एवाई8553) मोटरसाईकिल एक-डेढ़ महीने पहले हम लोग निजामुद्दीनपुरा प्रदर्शनी गेट से चुराये थे, एक अन्य मो0साईकिल स्प्लेंडर प्लस व सूपर स्प्लेंडर नरई बांध व बढुवागोदाम से चोरी किये थे। तत्पश्चात उक्त की निशानदेही पर उक्त दोनों मोटरसाईकिल को बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 41,411,413 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
- मोनू साहनी पुत्र जवाहिर।
- अरविंद पुत्र फेंकू निवासीगण नई बस्ती पारा थाना कोपागंज
बरामदगी- - चोरी की एक स्प्लेंडर प्लस (यूपी61एवाई8553)
- चोरी की एक स्प्लेंडर प्लस (बिना नंबर)
- चोरी की एक सूपर स्प्लेंडर (बिना नंबर)