
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने दिए यात्री सुविधाओं के तेजी से विकास के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नए विकसित स्टेशनों का उद्घाटन
दैनिक इंडिया न्यूज़, प्रयागराज:प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) हिमांशु शुक्ला ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे मिर्जापुर, चुनार और विंध्याचल रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हिमांशु शुक्ला ने यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और सभी कार्यों को निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। प्रमुख रूप से वातानुकूलित प्रतीक्षालय, पार्किंग क्षेत्र, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, प्रीपेड टैक्सी बूथ और पावन स्थलों से कनेक्टिविटी के लिए शटल बस सेवा की तैयारियों पर चर्चा की गई।
योजना के अनुसार, शटल बस सेवा बड़े हनुमान जी-प्रयागराज, विंध्याचल, मिर्जापुर और वाराणसी होते हुए अयोध्या तक संचालित की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान मिर्जापुर स्टेशन पर रेलवे की अनधिकृत कब्जे वाली भूमि को खाली कराने की बड़ी कार्रवाई भी की गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-कोचिंग हिमांशु शुक्ला, सहायक वाणिज्य प्रबंधक तथा नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर के नेतृत्व में, सहायक मंडल अभियंता, वाणिज्य निरीक्षक, स्टेशन अधीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से गुड्स शेड के निकट स्थित कब्जे को हटाया गया।
रेलवे प्रशासन ने विकास कार्यों की समयसीमा तय करते हुए निर्माण एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। प्रथम चरण के कार्यों के पूरा होने के बाद, इन स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इससे यात्रियों को आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, और क्षेत्रीय पर्यटन को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा।