अरुणिमा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा इंदिरा नगर में मानवीय संवेदना का सशक्त प्रकटीकरण, जरूरतमंदों को कंबल वितरित

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ।शीतलहर की कठोर परिस्थितियों में मानवीय करुणा, सामाजिक दायित्व और सेवा-संवेदना का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अरुणिमा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा इंदिरा नगर सेक्टर-13 में जरूरतमंद एवं असहाय नागरिकों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का संचालन फाउंडेशन की अध्यक्ष एडवोकेट सुमिता तिवारी के नेतृत्व में, प्रबुद्ध नागरिकों एवं संस्था के सक्रिय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट सुमिता तिवारी ने कहा कि कंबल वितरण मात्र एक भौतिक सहायता नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग से भावनात्मक जुड़ाव और निरंतर संवाद का माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब समाज का कोई वर्ग ठंड, अभाव या संकट से जूझता है, तब संवेदनशील नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं का कर्तव्य बनता है कि वे आगे आकर मानवीय दायित्व का निर्वहन करें। यही सामाजिक समरसता और सभ्य समाज की पहचान है।


उन्होंने यह भी कहा कि अरुणिमा वेलफेयर फाउंडेशन का उद्देश्य केवल सहायता प्रदान करना नहीं, बल्कि समाज में सहभागिता, सहानुभूति और सेवा-भाव को सुदृढ़ करना है, ताकि जरूरतमंद स्वयं को उपेक्षित नहीं, बल्कि समाज का अभिन्न अंग महसूस कर सकें।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और आत्मीयता की स्पष्ट झलक देखने को मिली, जिससे यह सिद्ध हुआ कि सेवा के छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े सामाजिक परिवर्तन की भूमिका निभा सकते हैं।


कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती संध्या गुप्ता, श्रीमती नीलम त्रिपाठी, श्री कुंवर बहादुर सिंह, श्री संदीप मित्तल, श्री ए. के. सेठ, श्री वी. के. पांडे, डॉ. दीपक गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।
अरुणिमा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को पुष्ट करता है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि संवेदनशीलता और सेवा ही सशक्त समाज की आधारशिला है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *