उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सुना प्रधानमंत्री का “मन की बात”

महानगर अध्यक्ष, विधायकों और एमएलसी के साथ कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों संग लिया कार्यक्रम का लाभ

खिलाड़ियों और युवाओं को नए अवसरों पर प्रधानमंत्री का विशेष जोर

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” का 125वां संस्करण रविवार को राजधानी लखनऊ में पूरे उत्साह के साथ सुना गया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी अनूप गुप्ता, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉ. नीरज बोरा समेत प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर क्षेत्रवासियों के साथ जुड़े।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग के अनुसार, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कैंट मंडल-3 के लालकुआं बी शक्ति केंद्र की बूथ संख्या 247 पर कार्यक्रम सुना। वहीं, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने विकास नगर पूर्व मंडल-2 की बूथ संख्या 254 पर, एमएलसी मुकेश शर्मा ने फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड की बूथ संख्या 316 पर और विधायक डॉ. नीरज बोरा ने लाला लाजपत राय वार्ड की बूथ संख्या 405 पर मंडल अध्यक्षों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ “मन की बात” में सहभागिता की।

कार्यक्रम के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा—
“प्रधानमंत्री जी के मन की बात में हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है। इस बार उन्होंने खिलाड़ियों और युवाओं को नए अवसर उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया है। मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि यदि उनके क्षेत्र में कोई प्रतिभाशाली व्यक्ति संसाधनों की कमी के कारण पीछे रह रहा है, तो उसकी जानकारी हमें या सीधे प्रधानमंत्री जी को भेजें। हम उस तक प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन और सहयोग अवश्य पहुंचाएंगे।”

“मन की बात” का यह संस्करण युवाओं और समाज को प्रेरित करने के साथ-साथ जनभागीदारी के नए आयाम प्रस्तुत करता है। लखनऊ महानगर में बूथ स्तर तक इस कार्यक्रम को सुनने के लिए भारी उत्साह देखने को मिला।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *