मुख्य वक्ताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर डाली विस्तृत रोशनी
राजन त्रिवेदी ,दैनिक इंडिया न्यूज़, हरदोई 01अक्टूबर 024 को हरदोई के कैनाल रोड स्थित सहकारी क्रय-विक्रय समिति के सभागार में कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील अवस्थी (छोटे महाराज) द्वारा किया गया, और इसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर पांडे ने की। इस संगोष्ठी की मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री कीर्ति सिंह रहीं, जिन्होंने नरेश अग्रवाल के व्यक्तित्व और हरदोई के विकास में उनके योगदान को रेखांकित किया।
नरेश अग्रवाल को हरदोई का लाल और विकास पुरुष बताया
संगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं में ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, अशोक सिंह आजाद, और एडवोकेट अरविंद सिंह प्रमुख रहे। उन्होंने अपने संबोधनों में नरेश अग्रवाल को हरदोई के “विकास पुरुष” और “हरदोई के लाल” के रूप में संबोधित किया। वक्ताओं ने उनके दीर्घकालिक राजनीतिक अनुभव, जनसेवा और हरदोई के विकास में उनकी निर्णायक भूमिका पर चर्चा की।
नरेश अग्रवाल के योगदान पर वक्ताओं का मंथन
बाल विद्या भवन की प्रबंधक एवं भाजपा नेत्री कीर्ति सिंह ने नरेश अग्रवाल को “राजनीति का पुरोधा” बताते हुए कहा कि उन्होंने हरदोई के विकास को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। साथ ही, उन्होंने राजनीति में संतुलित दृष्टिकोण और नैतिकता का जो उदाहरण पेश किया है, वह सभी के लिए प्रेरणादायक है।
ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने ने अपने संबोधन में कहा, “नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में हरदोई ने जो प्रगति की है, वह असाधारण है। उनका समर्पण और निष्ठा हर क्षेत्र में दिखती है, चाहे वह शैक्षिक क्षेत्र हो या बुनियादी ढांचे का विकास।”
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में राजीव सिंह टेनी, जिला सहकारी बैंक के निदेशक नाहर सिंह, उपभोक्ता भंडार के अमित दीक्षित, शिक्षक संघ के सियाराम शर्मा, समाजसेवी अशोक सिंह यादव और एडवोकेट हर्ष कुमार सिंह शामिल थे। सभी ने नरेश अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उन्हें राजनीतिक संत के रूप में सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमाकांत पांडे, गौ सेवा गतिविधि के अशोक सिंह आजाद, सेवा भारती के समाजसेवी सुधीर अवस्थी, लेखपाल रामशरण द्विवेदी और मनोज मिश्रा सहित अनेक प्रमुख गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। संगोष्ठी के अंत में सभी ने नरेश अग्रवाल को हरदोई के भविष्य को और उज्जवल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यक्तियों ने नरेश अग्रवाल के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और उन्हें हरदोई के गौरव के रूप में सम्मानित किया।