गणतंत्र दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन, तिरंगा रैली और व्याख्यान आकर्षण का केंद्र

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। राष्ट्रीय सनातन महासंघ, वारियर्स डिफेंस एकेडमी और महानगर विस्तार जनकल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में हर साल की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भव्य तिरंगा रैली और विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि सुबह कपूरथला से होते हुए विशाल शोभायात्रा और तिरंगा रैली निकाली जाएगी। इसके बाद झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न होगा।

मुख्य अतिथि के रूप में राजधानी लखनऊ के इस्कॉन मंदिर के प्रमुख श्री श्यामदास अपरिमेय जी उपस्थित रहेंगे। झंडारोहण के उपरांत वे सनातन और राष्ट्र प्रेम के महत्व पर आधारित श्रीमद्भगवद्गीता के सारगर्भित संदेश प्रस्तुत करेंगे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्र प्रेम और परिवार निर्माण की भावना को जागृत करना है। श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएं और इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व को आत्मसात करें।

कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रेरणादायक व्याख्यान भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आयोजन समिति ने सभी से समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का निवेदन किया है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *