दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एस. के. सिंह के साथ पूर्व निर्धारित समयानुसार गायत्री परिवार ट्रस्ट, लखनऊ के पदाधिकारियों—मेजर वी. के. खरे, जितेन्द्र प्रताप सिंह और डॉ. ए. पी. शुक्ल—ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक गायत्री शक्तिपीठ, रामपुर देवरी, बख्शी का तालाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वस्थ भारत” के सपने को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
बैठक में ग्रामीण अंचल में घर-घर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्थापित समग्र चिकित्सालय के भवन विस्तार हेतु कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत आवंटन की चर्चा की गई। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एस. के. सिंह ने ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का गहन अवलोकन किया और संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आगामी वित्तीय वर्ष में आवश्यक सहयोग का आश्वासन भी दिया।
जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इस त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई के लिए एस. के. सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. ए. पी. शुक्ल ने वरिष्ठ मंडल प्रबंधक को स्थल निरीक्षण और सुझाव प्रदान करने हेतु आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और शीघ्र तिथि निश्चित करने का आश्वासन दिया।
मेजर वी. के. खरे ने इस रचनात्मक बैठक और सहयोगपूर्ण परिचर्चा के लिए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक का धन्यवाद करते हुए भविष्य में और बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई। इस भेंट ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को उन्नत बनाने के प्रयासों को नई दिशा प्रदान की।