
दो दिन से लापता था युवक, सिर पर चोट के निशान मिले; फोरेंसिक टीम कर रही जांच
- नरसेना थाना क्षेत्र में मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेंगे रहस्य के परतें
ब्यूरो रिपोर्ट / दैनिक इंडिया न्यूज़
बुलंदशहर / ग्रेटर नोएडा, 4 अगस्त 2025 —
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत रोजा जलालपुर गांव के एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवक दो दिन से लापता था और अब उसका शव बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र स्थित गंगा नहर किनारे बरामद हुआ है। परिजनों ने इस मौत को हत्या करार दिया है और आरोप लगाया है कि जानबूझकर साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को नहर के पास फेंका गया।
🔎 शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
स्थानीय लोगों ने नहर किनारे एक युवक का शव देखा, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। नरसेना थाना पुलिस तत्परता से मौके पर पहुंची और शव की पहचान रोजा जलालपुर निवासी राजा प्रजापति के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि राजा दो दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था और परिजनों ने बिसरख थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए हैं। प्रारंभिक जांच में युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहराती जा रही है।
📢 परिजनों का आरोप: “यह दुर्घटना नहीं, सुनियोजित हत्या है”
मृतक के परिजनों का कहना है कि राजा की किसी से रंजिश नहीं थी, लेकिन कुछ संदिग्ध लोगों से उसका हाल ही में विवाद हुआ था। उनका आरोप है कि इन लोगों ने ही उसे बुलाकर हत्या कर दी और शव को सुनसान स्थान पर फेंक दिया ताकि मामला आत्महत्या या दुर्घटना का लगे।
राजा के पिता ने कहा, “मेरे बेटे को बहुत बेरहमी से मारा गया है। सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। यह साफ-साफ हत्या का मामला है। हम इंसाफ चाहते हैं।”
🛡️ पुलिस की कार्रवाई: CCTV फुटेज खंगाले जा रहे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों से CCTV फुटेज मंगवाए हैं और स्थानीय निवासियों व संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
नरसेना थाना प्रभारी ने कहा, “शव पर चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।”
🧩 पड़ताल में जुटी फोरेंसिक टीम
फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने शव के पास से मिट्टी, खून के नमूने और पैरों के निशान एकत्र किए हैं। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और शव को नहर किनारे लाकर फेंका गया। घटनास्थल पर संघर्ष के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराध स्थल अलग हो सकता है।
📰 सामाजिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया
स्थानीय नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।