जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने अवैध अस्पतालों को किया सील

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के सख्त निर्देश पर जनपद-मऊ के रतनपुरा ब्लॉक क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड सेंटरों और पैथोलॉजी लैब्स पर बड़ी कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने तीन टीमों का गठन किया, जिसमें उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह, उपजिलाधिकारी दीपक सिंह, तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक झिल्लूराम, उपनिरीक्षक समरजीत यादव एवं उपनिरीक्षक श्रीमान सिंह शामिल थे।

संयुक्त टीम ने एक साथ छापेमारी करते हुए पूजा चौधरी क्लीनिक, इन्दुजीत अस्पताल और महादेव अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई की।

पूजा चौधरी क्लीनिक में तीन मरीज भर्ती पाए गए, जिनका सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन और पैथोलॉजी का अवैध संचालन भी पकड़ा गया।

इन्दुजीत अस्पताल बेसमेंट में चल रहा था। यहां भी सिजेरियन प्रसव कराए जाने और अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी संचालन का खुलासा हुआ। सभी मरीजों को तत्काल जिला महिला चिकित्सालय में शिफ्ट कराया गया।

महादेव अल्ट्रासाउंड सेंटर और उसी परिसर में संचालित काव्या पैथोलॉजी को भी बिना अनुमति के अवैध रूप से चलते पाया गया।

सभी अवैध और फर्जी अस्पतालों व डायग्नोस्टिक सेंटरों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जनपदवासियों से अपील की है कि अस्पतालों व डायग्नोस्टिक सेंटर की सेवाएं लेने से पहले यह अवश्य जांच लें कि संबंधित संस्थान मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पंजीकृत है अथवा नहीं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि डायग्नोस्टिक सेंटर पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत अधिकृत हो।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *