दिल्ली में बड़ी साजिश नाकाम: पुलिस ने पकड़े 5 आतंकी, IEDs बनाने का सामान बरामद

दैनिक इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो देश के कई हिस्सों में बम धमाकों की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए हैं।


​देशभर से गिरफ्तारियां


​पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान अशर दानिश (झारखंड), आफताब कुरैशी (मुंबई), सुफियान अबूबकर खान (मुंबई), मोहम्मद हुजैफा यमन (तेलंगाना) और कमरान कुरैशी (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। ये गिरफ्तारियां अलग-अलग राज्यों से एक साथ की गईं।
​इन आतंकियों की गिरफ्तारी से पता चला है कि ये लोग एक सुनियोजित और बड़े आतंकी हमले की तैयारी में थे। इनकी साजिश थी कि ये देश के कई बड़े शहरों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर बम लगाकर दहशत फैलाएं।


​बरामद विस्फोटक और हथियार


​गिरफ्तारी के बाद इन आतंकियों के पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने का सामान बरामद हुआ है। इसमें एसिड, सल्फर, बॉल बेयरिंग, बैटरी और विस्फोटक सामग्री शामिल है। पुलिस ने इनके पास से कुछ हैंड ग्रेनेड और पिस्तौलें भी जब्त की हैं।
​पुलिस का कहना है कि ये लोग सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में थे। ये सभी एक बड़े आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे थे।

​पाकिस्तान से जुड़े तार

​शुरुआती जांच में पता चला है कि इस आतंकी मॉड्यूल के तार पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स से जुड़े हैं। ये हैंडलर्स सोशल मीडिया के जरिए भारत के युवाओं को भड़काकर उन्हें अपने संगठन में शामिल कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग ‘गज़वा-ए-हिंद’ के नाम पर भारत में ‘खिलाफत’ स्थापित करने का सपना देखते थे।
​इन आतंकियों की गिरफ्तारी से देश में होने वाला एक बड़ा हमला टल गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए इनसे पूछताछ कर रही हैं, ताकि इनके साथियों और हैंडलर्स को भी पकड़ा जा सके।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *