पेड़ काटने पर विवाद: वन विभाग की लापरवाही सवालों के घेरे में

दैनिक इंडिया न्यूज़ 11 अक्टूबर 2024 ,हरदोई जिले के थाना टांडियावां क्षेत्र स्थित अरवा गजाधरपुर ग्राम सभा में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस्लाम जहां, पत्नी स्वर्गीय सज्जाद बैग, ने अपने विपक्षी मसरूर बैग पर दबंगई का आरोप लगाते हुए कहा कि आपसी सुलह समझौते की अवहेलना कर उनके हिस्से में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ जबरन काटे जा रहे हैं।

इस्लाम जहां ने संबंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और मौके पर 112 नंबर के जरिए पुलिस को भी सूचित किया है। उनका कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आता, तब तक पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

इस घटना में वन विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वन विभाग की लापरवाही और अनदेखी के कारण ही बिना न्यायालय के आदेश के पेड़ काटे जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग भी आक्रोशित हैं। अब देखना यह है कि संबंधित विभाग और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं, ताकि न्याय की स्थापना हो सके।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *