“बंगाल को बंधक बना रखा है TMC के महा जंगलराज ने” — कोलकाता से पीएम मोदी का सीधा चुनावी एलान, ममता सरकार पर आर–पार की लड़ाई का बिगुल

दैनिक इंडिया न्यूज़,कोलकाता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता की धरती से तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ सीधी और निर्णायक चुनावी जंग का ऐलान करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल आज लोकतंत्र नहीं, बल्कि टीएमसी के महा जंगलराज के अधीन चल रहा है। प्रधानमंत्री ने जनता से आह्वान किया कि अब भय, भ्रष्टाचार और हिंसा के इस कुचक्र को तोड़ने का समय आ गया है। पीएम मोदी के तेवर साफ संकेत दे रहे थे कि बंगाल की चुनावी लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त कर दी गई है। महिलाओं की अस्मिता असुरक्षित है, युवाओं का भविष्य घोटालों की भेंट चढ़ाया जा रहा है और गरीबों का हक लूटने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी शासन में अपराधी सत्ता के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि आम नागरिक डर और असहायता में जीने को मजबूर हैं। पीएम मोदी ने कहा, “जहाँ सरकार अपराधियों की ढाल बन जाए, वहाँ जनता की आवाज कुचली जाती है।”

भ्रष्टाचार पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला और राशन घोटाला केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि बंगाल के युवाओं के सपनों की खुली हत्या है। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाले युवाओं से नौकरियां छीनी गईं और रिश्वतखोरी को सिस्टम बना दिया गया। पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा बंगाल को भ्रष्टाचार मुक्त और भय मुक्त करने के लिए मैदान में उतरी है।

पीएम मोदी ने ममता सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए राज्य की सामाजिक एकता को जानबूझकर कमजोर किया गया। उन्होंने कहा कि बंगाल की गौरवशाली सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी परंपरा को हिंसा और राजनीतिक बदले की भावना से कुचलने की कोशिश की गई है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि टीएमसी शासन में लोकतांत्रिक संस्थाओं को खोखला कर दिया गया है और चुनाव तक निष्पक्ष नहीं रह गए हैं।

प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बंगाल के भविष्य को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास, सुशासन और सुरक्षा की गारंटी के साथ मैदान में है। “बंगाल को फिर से भय से नहीं, विश्वास से चलाना है। हिंसा से नहीं, विकास से पहचान बनानी है,” पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा।

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल अब और पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता टीएमसी के महा जंगलराज को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर मतदान करेगी और बंगाल को विकास की नई दिशा देगी। कोलकाता की रैली से पीएम मोदी का संदेश साफ था—यह चुनाव सत्ता का नहीं, बल्कि बंगाल की आत्मा को मुक्त कराने की लड़ाई है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *