मंडलायुक्त एवं डीआईजी का निर्माणाधीन परियोजनाओं का गहन निरीक्षण

निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा पर मंडलायुक्त सख्त

पुलिस उप महानिरीक्षक ने महिलाओं की सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव पर दिया स्पष्ट संदेश

दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ।जनपद में बुधवार को आज़मगढ़ मंडल के मंडलायुक्त विवेक और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कई कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। इसमें निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, गौ आश्रय स्थल की स्थिति और ग्रामीण चौपाल के माध्यम से जनता से संवाद शामिल रहा।

मंडलायुक्त विवेक ने सबसे पहले दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जायजा लिया। पहली परियोजना में टाइप-3 के 12 और टाइप-4 के 6 आवासों का निर्माण कार्य 11 मार्च 2024 से चल रहा है, जिसकी लागत 413.23 लाख रुपये है। निरीक्षण में यह परियोजना 95 प्रतिशत पूर्ण पाई गई। दूसरी परियोजना जिला न्यायालय परिसर में चार पारिवारिक न्यायालय भवनों के निर्माण की है, जिसकी लागत 1720.73 लाख रुपये है और यह कार्य 28 सितंबर 2022 से प्रगति पर है।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण हो, गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच कर ही उपयोग करने की हिदायत दी और कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए।

गौ आश्रय स्थल की व्यवस्था

इसके बाद मंडलायुक्त ने विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना के ग्राम सरया स्थित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां कुल 95 पशु पाए गए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को नियमित सफाई और पशुओं के लिए पर्याप्त भूसा एवं हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी घर में गाय का बछड़ा जन्म के बाद असामयिक मृत्यु को प्राप्त होता है, तो गौ आश्रय स्थल से संबंधित परिवार को बछड़ा उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने हरे चारे की व्यवस्था, देखभाल और केयरटेकर की जिम्मेदारियों की भी समीक्षा की।

चौपाल में जनता से संवाद

मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने ग्राम सभा बनियापार में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान परियोजना निदेशक ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत गांव के 271 कृषकों को लाभ मिल रहा है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों को तुरंत सूचीबद्ध कर उनका नाम जोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में छूटे हुए लोगों को सर्वे कर लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि सभी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। मंडलायुक्त ने कहा—
“अगर बच्चे पढ़ेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा और समाज के आगे बढ़ने से देश भी प्रगति करेगा।”

ग्राम सभा में मनरेगा के तहत 592 परिवारों को जॉब कार्ड दिए गए हैं और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 11 में से 10 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि बच्चों की ड्रेस और मध्यान्ह भोजन में मसाले स्वयं सहायता समूहों से ही लिए जाएं।

उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पोषाहार वितरण की जानकारी ली और समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन से वंचित लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन तुरंत करने के निर्देश दिए।

डीआईजी का सख्त संदेश

चौपाल के दौरान डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ या अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
“किसी की मां, बहन या बेटी पर गलत नजर डालने वालों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस प्रशासन ऐसी हरकतों पर कठोर कार्रवाई करेगा।”

उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर भी चेतावनी दी कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या अवरोध उत्पन्न करने वाले उम्मीदवार पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

अधिकारियों की मौजूदगी

इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *