मानवेन्द्र सिंह महानिदेशक आयुष चिकित्सा ने श्रीराम समग्र स्वास्थ्य प्रबन्धन संस्थान आयुष चिकित्सालय बख्शी के तालाब का किया सघन निरीक्षण

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ।आयुष विभाग के महानिदेशक मानवेन्द्र सिंह ने रामपुर देवरई बख्शी के तालाब स्थित श्रीराम समग्र स्वास्थ्य प्रबन्धन संस्थान आयुष चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर पर संस्थान के जितेन्द्र प्रताप सिंह निदेशक जन संपर्क, डॉ॰ ए॰पी॰ शुक्ला निदेशक प्रबंधक, मेजर वी के खरे न्यासी गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार ने महानिदेशक को संस्थान का भ्रमण कराया व गायत्री माता के मंदिर मे पूज्य गुरू जी तथा पूज्य गुरूमाता का पूजन अर्चन के साथ अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। मानवेन्द्र सिंह महानिदेशक ने समस्त उपस्थित चिकित्सक,परिचारकों को सम्बोधित कहते हुए संस्था के उतरोत्तर विकास के लिए रोगियों की वह्यरोगी उपचार कक्ष मे संख्या वृद्धि के लिए जन सम्पर्क का आह्वान किया। संस्था को स्वपोषित तथा पंचकर्म विषय को महत्त्व देते हुए कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने संस्थान की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया। आयुष विज्ञान निश्चित रूप से समाज को स्वस्थ व दोषरहित चिकित्सा प्रदान करने में सक्षम है। अतः इसका व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए। उन्होंने संस्थान में उपस्थित रोगियों से भी विमर्श कर धरातलीय स्थित की भी जांच की।


जितेन्द्र प्रताप सिंह निदेशक जनसम्पर्क ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महानिदेशक से इस आयुष चिकित्सा संस्थान के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न सहायता सुविधाओं तथा योजनाओं को प्रदान कराने का अनुरोध किया। महानिदेशक आयुष के संस्थान आगमन व सहयोग के लिए धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किआ।
मेजर वी के खरे ने भी महानिदेशक मानवेंद्र सिंह के सहयोग को संस्थान द्वारा अपेक्षित विषयों का ज्ञापन प्रदान कर सरकार से सहयोग की अपील करते हुए उनके सकारात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा की।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *