
बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, पीड़ितों तक तुरंत पहुंचे मदद
आपदा की घड़ी में सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी : योगी
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ : 30 अगस्त 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए तथा बाढ़ पीड़ितों तक तत्काल सहायता पहुंचाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ प्रदेश सरकार मजबूती से खड़ी है। शरणालयों में ठहरे लोगों को समय पर भोजन, शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो जिम्मेदार अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मवेशियों के चारे, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही बाढ़ग्रस्त गांवों में दवाओं, एंटी स्नेक वेनम और एंटी रैबीज टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है—हर पीड़ित तक तुरंत और प्रभावी मदद पहुंचाना। उन्होंने अधिकारियों को राहत शिविरों और मेडिकल टीमों को लगातार सक्रिय रखने के निर्देश दिए।