प्रधानमंत्री की आवश्यकताओं के अनुसार काशी की छवि को प्रदर्शित किया जाए : योगी
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात जुलाई के वाराणसी और गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल की निरीक्षण की। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी तैयारियाँ समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने दो अगले दिनों तक ‘प्लास्टिक मुक्त काशी’ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
वाराणसी पहुँच मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी अवसर पर कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगामी बरसात के संदर्भ में उचित तैयारी के लिए विशेष बल दिया। उन्होंने बताया कि सड़कों पर गोवंश और आवारा पशुओं की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सड़कों पर अतिक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों को हिदायत दी कि जहां भी सड़कों पर अतिक्रमण हो, उसे तत्काल हटा दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि प्रधानमंत्री की आवश्यकताओं के अनुसार काशी की छवि को प्रदर्शित किया जाए।
जब समीक्षा बैठक के दौरान सर्किट हाउस में बैठे सीएम योगी ने अपने अधिकारियों के साथ बातचीत की, तब वे सभी को श्रावण मास की बधाई देते हुए बोले, “हमारे लिए खुशियों की बात है कि श्रावण मास में ही प्रधानमंत्री वाराणसी में आ रहे हैं। हम सभी के लिए इस कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेदारी है।” उन्होंने विशेष महत्व दिया कि शहर की स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए और आगामी दो दिनों तक ‘प्लास्टिक मुक्त काशी’ अभियान का आयोजन किया जाए।
समीक्षा बैठक में, मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और एनएएचआई के अभियंताओं को निर्देश दिए कि सभी सड़कों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गड्ढा-मुक्त किया जाए। श्रावण मास के दौरान वाराणसी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जी-20 समूह के कार्यक्रम के दौरान शहर में आयोजित की गई विद्युत सजावट के आधार पर प्रधानमंत्री के आगमन पर वैसी ही सजावट कराने के निर्देश दिए।
पी एम मोदी के गोरखपुर आगमन को लेकर योगी ने कही ये बात…..दिया सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के लिए गोरखपुर आ रहे हैं। उसी दिन गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। योगी ने जिम्मेदार विभागों से आह्वाहन करते हुए कहा कि पांच और छह जुलाई को विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित करें और इसमें नगर निगम के साथ सभी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी सहभागी बनें, ताकि शहर को देखने आने वाले हर व्यक्ति उसकी सुंदरता की प्रशंसा करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि तकरीबन तीन दशक तक बंद रहे फर्टिलाइजर कारख़ाने को प्रधानमंत्री मोदी ने पुनः सक्रिय किया। वर्तमान में फर्टिलाइजर कारख़ाना 110 प्रतिशत क्षमता से संचालित हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गोरखपुर में एम्स के उद्घाटन से स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत हो गई हैं। वायुयान सेवा में सुधार हुआ है और मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे अन्य शहरों के लिए यात्रा आसान हो गई है। इसके साथ ही, गोरखपुर ने और भी कई सुविधाएं प्राप्त की हैं। इस सद्योग के दौरान, गोरखपुर की गीता प्रेस ने 2021-22 के लिए गांधी शांति पुरस्कार प्राप्त किया है। यहां पर सौ सालों से धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन हो रहा है। गांधी शांति पुरस्कार प्राप्त करके, गोरखपुर की इस धरोहर को मान्यता प्राप्त हुई है। इसलिए, हम सभी के लिए अपने शहर में प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक स्वागत में यह नैतिक जिम्मेदारी है।