
13-14 अगस्त को 24 घंटे चलेगी ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पर बहस, किसानों से लेकर कारोबारियों तक सब होंगे फोकस में-CM
दैनिक इंडिया न्यूज़ , लखनऊ 11 अगस्त 2025 – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले विपक्ष को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि “विकसित भारत का मतलब है विकसित उत्तर प्रदेश, और इसके लिए हमारी कार्ययोजना तैयार है। विपक्ष चाहे जितनी बयानबाज़ी कर ले, लेकिन जनता विकास और रोजगार के एजेंडे पर ही सरकार के साथ खड़ी है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेज़ी से देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। पिछले साढ़े आठ वर्षों में श्रमिकों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों और किसानों के लिए ऐतिहासिक काम हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थाएं प्रदेश की प्रगति को खुले शब्दों में सराह रही हैं।
योगी ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि 13 और 14 अगस्त को लगातार 24 घंटे तक यूपी के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पर ऐतिहासिक बहस होगी। इसमें आने वाले 25 वर्षों की कार्ययोजना सदन के पटल पर रखी जाएगी, जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने, ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्री-टेक, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, और कृषि उत्पादों के निर्यात बढ़ाने की ठोस रणनीति शामिल होगी।
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा – “कुछ लोग सिर्फ सड़कों पर बयान देते हैं, लेकिन जनता को सड़क, पानी, सिंचाई और मंडियों का विकास चाहिए। यही असली मुद्दा है, जिस पर सरकार काम कर रही है।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट नीति आयोग के मार्गदर्शन, विशेषज्ञों की सलाह और जनता की भागीदारी से तैयार होगा। कल हुई दलीय नेताओं की बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है और सरकार विस्तृत कार्ययोजना पेश करेगी।
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।