

दैनिक इंडिया न्यूज़ बाराबंकी , 9 मार्च – उत्तर प्रदेश में राष्ट्रवादी पार्टी के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्षों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए छुट्टा पशु, बेरोजगारी, बिजली संकट, सड़क की बदहाल स्थिति समेत पांच प्रमुख मुद्दों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
किसानों की आर्थिक स्थिति पर संकट
पार्टी पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि छुट्टा पशुओं की समस्या के कारण किसान परेशान हैं और उनकी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। इसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया।
बेरोजगारी पर सरकार को घेरा
राष्ट्रवादी पार्टी ने बेरोजगारी के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। पार्टी का आरोप है कि सरकार ने 40 करोड़ के बजट के बावजूद एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया। इसके चलते युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है और उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।
ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट गहराया
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है। अघोषित कटौती और खराब ट्रांसफार्मरों के कारण किसानों और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी ने सरकार से जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख नेता रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान राष्ट्रवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर, प्रदेश प्रमुख महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता भारत विकास, प्रदेश उपाध्यक्ष (सोशल मीडिया) अनमोल तिवारी समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो राष्ट्रवादी पार्टी बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी।