
दैनिक इंडिया न्यूज नई दिल्ली।राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
ऑपरेशन सिंदूर के क्रम में देश की सुरक्षा को लेकर निरंतर किए जा रहे प्रयासों एवं सैन्य सुदृढ़ीकरण की दिशा में नौसेना को आधुनिक युद्धपोत तथा थलसेना को सैन्य सामग्री से सुसज्जित आधुनिक द्रोण उपलब्ध कराने और राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्होंने शुभकामनाएं ज्ञापित कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की आम जनता ने जिस प्रकार सेना और सरकार के साथ धैर्य, विश्वास, सहयोग तथा साहस का परिचय दिया, उसी का परिणाम है कि राष्ट्र समुचित एवं समग्र रूप से विकास की दिशा में अग्रसर है।
आज राष्ट्रीय सनातन महासंघ भी सनातन, संस्कृति तथा संस्कृत के लिए संकल्पित होकर समाज में नवचेतना प्रवाह से राष्ट्र निर्माण विषय को आलोकित कर रहा है। रक्षामंत्री की भावनाओं के अनुरूप धरातलीय स्तर पर जन-जन तक उनके संदेश को पहुँचाने का महासंघ संकल्पित है।
उभय पक्ष ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में संक्षिप्त भेंट के अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।