

दैनिक इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।राष्ट्रीय सनातन महासंघ अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने देश के यशस्वी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली स्थित निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट मे उनके अंतर्मन के कोमल भावों मे लखनऊ के समग्र विकास मे लखनऊ की प्राणदायनी नदी की धारा को निर्मल,प्रकृतिक व जैव विविधतापूर्ण बनाने के संकल्प को रेखांकित करने से अवगत कराया। उनके विचार मे यह लखनऊ की गोमा माता का संरक्षण कर गंगा की सहायक नदी की स्वच्छता तथा प्रवाह को पुनर्स्थापित कर माँ गंगा की सेवा मे महत्वपूर्ण योगदान होगा। इसके लिए स्थानीय स्तर से लेकर उद्गम स्थल तक आधुनिक तकनीक से इसमे गिरने वाले प्रदूषित जल को संवर्धित करने के लिए संशोधित जल को ही नदी मे जाने दिया जाए। इस क्रम मे हैदर कैनाल सहित अन्य समस्त प्रवाहों को शीघ्र संशोधन केन्द्र के मध्य से प्रवाह करने की योजनाबद्ध रूप संचालित करने पर प्रकाश डाला। जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने गोमती नदी को निर्मल स्वरूप मे लाने के लिए उनके समर्पित भावों व क्रियान्वयन करने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए लखनऊ के सांसद व केन्द्रीय रक्षा मंत्री को साधुवाद ज्ञापित किआ। अभी कुछ दिवस पूर्व ही दो उपरगामी सेतूओं के लोकार्पण के साथ 1028 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की थी।आलमबाग मे अवध चौराहे पर बन रहे अंडर पास पर भी द्रुतगति से कार्य चल रहा है। लखनऊ की सूरत इन विकास कार्यों से देदीप्यमान हो रही है।