विकास और विश्वास की नई राह:ओपी श्रीवास्तव

सड़कों से स्वास्थ्य तक, पूर्वी लखनऊ में बदलेगा भविष्य

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ । पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने पाँच महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास कर क्षेत्रीय विकास को नई दिशा दी। विकास नगर के मामा चौराहे पर सम्पन्न इस समारोह में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता विकास की इस यात्रा में पूर्ण रूप से सहभागी बन चुकी है। इन सभी निर्माण कार्यों का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग (PWD) के अंतर्गत रखा गया है और इनके पूर्ण होने पर लाखों नागरिकों को यातायात और जनसुविधा में सीधा लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख तौर पर लखनऊ पूर्वी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह देवड़ी, पार्षद राकेश मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि दीपक तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष परागी लाल, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा, राष्ट्रीय सनातन महासंघ के सचिव हरेंद्र सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप सिंह ,वरिष्ठ बाजपेयी नेत्री अंजली सिंह तथा अनेक अन्य सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इन सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विकास की इस महत्त्वपूर्ण घड़ी में अपनी उपस्थिति से जनआशाओं को समर्थन प्रदान किया।

विधायक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि विकास नगर के मुख्य मार्ग की खस्ता हालत को लेकर उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर उन्होंने स्वयं जिलाधिकारी और PWD अधिकारियों से मिलकर संज्ञान लिया और योजनाओं को स्वीकृति तक पहुँचाया। उन्होंने बताया कि यह केवल शुरुआत है—आने वाले समय में क्षेत्र में और भी योजनाएं लागू की जाएंगी, जिनमें भाव राव देवरस अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था, बच्चों के लिए स्थानीय स्टेडियम का उन्नयन और बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना भी शामिल है।

इन पाँच सड़क परियोजनाओं में मामा चौराहा से खुर्रम नगर मार्ग, कुर्सी मार्ग से विकास नगर बटहा मोड़, खुर्रम नगर से मुंशीपुलिया होते हुए महानगर-फरीदी नगर मार्ग, फैजाबाद मार्ग से कुकरैल बंधा होते हुए रहीमनगर मार्ग और पीएसी मुख्यालय से कुकरैल नाला तक संपर्क मार्ग का नवीनीकरण शामिल है। ये मार्ग न केवल बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे बल्कि स्थानीय व्यापार को भी गति देंगे।

विधायक श्रीवास्तव ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि “रक्षा मंत्री हमारे लिए अभिभावक समान हैं। वह निरंतर यह जानकारी लेते हैं कि क्षेत्र को किस योजना की आवश्यकता है। उन्हीं के सहयोग से हम इन योजनाओं को लागू कर पा रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि “पूर्व में बेरोजगारी हमारे क्षेत्र की एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब हम युवाओं को स्वावलंबन की दिशा में ले जा रहे हैं। आने वाले दिनों में स्थानीय कौशल विकास केंद्र और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर बनेंगे।”

यह दिन न केवल पूर्वी लखनऊ की विकास गाथा में एक महत्वपूर्ण अध्याय है, बल्कि यह जनता, जनप्रतिनिधियों और सरकार के समन्वय की शक्ति का प्रतीक भी है। सड़कें केवल मार्ग नहीं होतीं—वे अवसर, सुविधा और समृद्धि का द्वार खोलती हैं। पूर्वी लखनऊ अब इसी दिशा में तेज़ी से अग्रसर है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *