श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या सहित पूरे राष्ट्र को राममय बनने की तैयारी

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ: विकास नगर के सेक्टर-4 स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों की एक समन्वय बैठक आयोजित की गई है। बैठक में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह हनुमंत सिंह ने कहा, अयोध्या धाम से पूजित होकर आया हुआ अक्षत, पत्रक, और श्रीराम मंदिर के चित्र को किस प्रकार से घर घर तक पहुंचा कर उनको सपरिवार सादर आमंत्रित कर प्रेरित करें कि अयोध्या धाम जा कर प्रभू श्री राम का दर्शन पूजन कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें जिससे रामराज्य की स्थापना हो सके। इसी क्रम में नगर कार्यवाह ने बताया कि 22 जनवरी को दिन में 11 बजे से लोहिया चौक पर स्थित विशाल शिव प्रतिमा के समक्ष अयोध्या में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने की योजना के साथ निःसुल्क चिकित्सा कैम्प , सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ दिव्य हवन-पूजन व प्रसाद वितरण /भण्डारा का भी आयोजन होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरब भाग के धर्म जागरण संयोजक विश्वनाथ ने कहा कि आगामी 22 जनवरी 2024 को संध्याकाल मे अपने घरों/प्रतिष्ठानों को दीपावली की तरह दीपों से सजाकर रामराज की कल्पना करें।

हनुमान चालीसा के पाठ से मंत्र मुक्त हुआ विकास नगर

अवसर को खास बनाने के लिए लोगों ने हनुमान चालीसा का एक पाठ किया पाठ के उपरांत जय श्री राम के नारे लगे, जय श्री राम के ध्वनि से विकास नगर रोमांचित व राममय में हो गया।इस मौके पर नगर संघचालक कैलाश चंद्र के साथ राष्ट्रीय सनातन महासंघ संचालक हरिंद्र कुमार सिंह, कन्हैया लाल , जितेंद्र सिंह, क्षेमेन्द्र सिंह, अनिल जैन , अलोक , अनिल श्रीवास्तव के साथ लोहिया नगर वार्ड के पार्षद राकेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *