सशक्त बूथ, सशक्त संगठन: उत्तर विधानसभा में बूथ स्तरीय सम्मेलन में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को मिली नई ऊर्जा

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ, 4 नवंबर।उत्तर विधानसभा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत सशक्त बूथ, सशक्त संगठन विषय पर बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन केशवनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी तथा उत्तर विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा उपस्थित रहे।

बैठक में कार्यकर्ताओं को 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ने तथा डुप्लीकेट, शिफ्टिंग और मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर बल दिया गया।

एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि भाजपा संगठन ने प्रत्येक कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से युवाओं और नए मतदाताओं को विशेष रूप से शामिल कराने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि बीएलओ और बीएलए मिलकर डुप्लीकेट व मृत मतदाताओं के नाम हटाने, तथा नए पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने में सहयोग करें।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत भाजपा ने प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 नियुक्त किया है, जो बीएलओ के साथ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेगा। प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य होगा कि तीन सौ से अधिक परिवारों से संपर्क कर मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।

विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि प्रत्येक बूथ समिति को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि जो नागरिक किसी अन्य क्षेत्र से आकर रह रहे हैं, उनके नाम पुराने स्थान से कटवाकर वर्तमान बूथ की सूची में जोड़वाना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “यह अभियान सिर्फ सूची संशोधन नहीं, बल्कि 2027 में भाजपा सरकार बनाने की तैयारी का आधार है।”

कार्यक्रम में महामंत्री राम अवतार कन्नौजिया, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, डॉ. विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, संयोजक चेतन विष्ट, अनुराग साहू, सतीश वर्मा, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्या, रमन निगम, चंद्रशेखर गुप्ता, संजय तिवारी, पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्षगण उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *