दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ ।प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड अभियान को गति दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सशक्त भारत के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब नागरिक स्वस्थ होंगे, तभी देश सही मायनों में सशक्त बनेगा।
इस अभियान के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए आधार कार्ड को प्रमाण मानते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुजुर्गों को इस योजना का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों को उन अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराई जाए, जहां आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क और कैशलेस उपचार की सुविधा दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस योजना, आयुष्मान वय वंदना योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक, विशेषकर बुजुर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति, विशेषकर किसान, मजदूर और बुजुर्ग, इलाज के अभाव में पीड़ित न हो। उन्होंने कहा कि आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत बुजुर्गों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की इस पहल के लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम बुजुर्गों के स्वास्थ्य और सम्मान की रक्षा करेगा और उन्हें आर्थिक बोझ से मुक्त कर बेहतर जीवन जीने में सहायता करेगा। जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस पहल को ‘वृद्धजनों के सम्मान और स्वास्थ्य का एक अनूठा प्रयास’ बताया और इसे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला कदम कहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि सरकार की यह पहल समाज के सबसे अनुभवी और सम्मानित वर्ग को सशक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति का अधिकार हैं, और इस दिशा में सरकार का यह प्रयास सराहनीय है।
गोरखपुर के महापौर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बुजुर्गों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है। आयुष्मान कार्ड अभियान न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि समाज में बुजुर्गों के प्रति जागरूकता और सम्मान को भी बढ़ावा देगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और सूचना निदेशक शिशिर ने प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी।
प्रदेश सरकार की इस पहल से लाखों बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा और वे आर्थिक चिंताओं से मुक्त होकर सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकेंगे।