सेना प्रमुख से मुलाकात के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के आवास, 40 मिनट तक चली उच्चस्तरीय बैठक

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2025।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनके आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग पर भेंट की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को घटनास्थल से मिल रही ताजा जानकारियों और सेना की तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच यह अहम बैठक लगभग 40 मिनट तक चली। बैठक में संभावित रणनीतिक विकल्पों और जवाबी कार्रवाई पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने रक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता के साथ उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

घटना के बाद से दिल्ली से लेकर सीमावर्ती इलाकों तक सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस को संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर सहित अन्य सीमावर्ती राज्यों में गश्त बढ़ा दी गई है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं।

माहौल ऐसा बन गया है कि देश जल्द ही आतंकियों के खिलाफ कोई बड़ा और निर्णायक कदम उठा सकता है। शीर्ष स्तर पर हो रही बैठकों और सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियों को देखते हुए इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि भारत एक बार फिर सख्त और प्रभावी कार्रवाई कर सकता है। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कह चुके हैं कि आतंक के खिलाफ “नई नीति नई रीति” से निपटा जाएगा।

गौरतलब है कि हाल के वर्षों में भारत ने कई बार आतंकी घटनाओं के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे कदम उठाए हैं। ऐसे में इस बार भी कड़ा जवाब दिए जाने की पूरी संभावना बन रही है। पूरे देश की नजर अब सरकार की अगली रणनीति पर टिकी हुई है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *