11 डॉक्टरों पर गिरी गाज, अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने काटा एक दिन का वेतन

एडीएम के निरीक्षण में मिली बड़ी लापरवाही, डीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।जिला चिकित्सालय मऊ में लंबे समय से चली आ रही लापरवाह कार्यप्रणाली पर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। सोमवार को अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह के आकस्मिक निरीक्षण में 11 चिकित्सक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने त्वरित और कठोर कार्रवाई करते हुए इन सभी का एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए हैं।

जिन चिकित्सकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, उनमें डॉ. बी.के. चौहान, डॉ. सरिता, डॉ. सी.एस. साहनी, डॉ. एम.के. गुप्ता, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. मुकुल मौर्य, डॉ. एम.पी. सिंह, डॉ. बी.के. चौधरी, डॉ. हेमंत सिंह, डॉ. ए.के. सिंह और डॉ. आर.आर. चौहान शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया था, जिसमें गंभीर खामियां उजागर हुई थीं। मुख्य विकास अधिकारी की टीम ने भी अपने निरीक्षण में अस्पताल में अव्यवस्थाओं की पुष्टि की थी और सुधार के निर्देश जारी किए थे।

सोमवार को सुबह 10 बजे एडीएम सत्यप्रिय सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां उपरोक्त सभी चिकित्सक गायब पाए गए। इस पर उन्होंने तत्काल रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी, जिसके आधार पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने स्पष्ट किया है कि सरकारी दायित्वों में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए यदि आवश्यकता पड़ी, तो और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

प्रशासन की इस कार्रवाई से अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है।
अब देखना होगा कि यह चेतावनी आने वाले दिनों में अस्पताल की कार्यशैली में कोई सकारात्मक बदलाव लाती है या नहीं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *