तुर्की में तबाही के बाद पूरी दुनिया पर मंडरा रहा भूकंप का खतरा? रिसर्चर की बड़ी चेतावनी

तुर्की में तबाही! 5600 इमारतें जमींदोज, अबतक 5000 लोगों की मौत, भारत समेत कई देशों ने भेजी मदद

तुर्की में भीषण भूकंप ने 5000 से अधिक लोगों की जान ले ली है।इस विकट घड़ी में भारत ने तुर्की को हर संभव मदद के लिए विश्वास दिलाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में भारी जनहानि व नुकसान पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।डर और चर्चा के बीच डेनमार्क और ग्रीनलैंड के राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GEUS) की एक सीनियर रिसर्चर ने कहा है कि जब कभी भी ताकतवर भूकंप आते हैं तो पूरी दुनिया में उसके फैलने का डर रहता है।

भूकंप को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के एक ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘तुर्की में भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। आशा करता हूं कि घायलों की सेहत में जल्द सुधार आये। भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *