आज से 30 सितंबर तक मनेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

शासन द्वारा प्रत्येक तीन माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के निर्देश

डी डी इंडिया न्यूज लखनऊ। सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के संबंध में जनमानस में जागरूकता लाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से प्रत्येक तीन माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के लिए शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत उ.प्र. सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में दिनांक 24 से 30 सितंबर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, मिशन शक्ति मनाए जाने का निर्देश दिया गया है।

उक्त दिए गए निर्देशो के अनुपालन में परिवहन विभाग लखनऊ की ओर से शुक्रवार को ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित आई.एन.सी. सेन्टर में निर्मल प्रसाद, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), सुरेश चन्द्र तिवारी विधायक कैंट द्वारा जन जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का उद्घाटन भी किया गया।

इस मौके पर कैंट विधायक सुरेश चंद्र तिवारी द्वारा लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने, नारी सशक्तिकरण एवं स्वच्छता अभियान पर विशेष बल दिया साथ ही एम्बुलेन्स को सबसे पहले रास्ता देने तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद का विशेष आग्रह किया गया।

इसके साथ ही सम्भागीय परिवहन अधिकारी, आर.पी. द्विवेदी द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के विषय में प्लैटीनम मिनट्स की अवधारणा से अवगत कराया। वहीं उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), निर्मल प्रसाद द्वारा सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत चर्चा के साथ ही कोविड-19 के बचाव, सावधानियों के विषय में भी अवगत कराया गया। उक्त जन जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के सात दिनों जनपद के विभिन्न स्थानों-मार्गो और चैराहो पर भ्रमण कर आम,-जनमानस में सड़क सुरक्षा नियमों एवं कोविड-19 के बचाव तथा मिशन शक्ति हेतु प्रचार-प्रसार करेंगें।

इस अवसर पर परिवहन विभाग की ओर से निर्मल प्रसाद, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) लखनऊ, आर.पी. द्विवेदी सम्भागीय परिवहन अधिकारी, संदीप कुमार पंकज, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अखिलेश कुमार द्विवेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), अमित रंजन राय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्रीमती अंकिता शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आशुतोष उपाध्याय, यात्री/मालकर अधिकारी, योगेन्द्र यादव, यात्री/मालकर अधिकारी, उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त शिक्षाविद् एवं समाजसेविका श्रीमती सुधा बाजपेयी एवं विनोद कुमार सोनकर, उप प्रधानाचार्य, राजकीय जुबिली इन्टर कालेज उपस्थित रहें।

द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं यात्री/मालकर अधिकारियों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग की गई एवं दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति एवं कोविड-19 के बचाव हेतु पैंफलेट, हैंडबिल वितरित किए एवं मोबाइल पर ऑडियो क्लिप भी सुनाकर जागरूक किया गया।

आपको बता दें सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस यानी आने वाले शनिवार को जनपद के सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ट्रान्सपोर्ट नगर लखनऊ में जनपद के सभी बस/ट्रक/आटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर एक जागरूकता कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

Share it via Social Media