डी डी इंडिया न्यूज लखनऊ
जे.पी.सिंह अध्यक्ष संंस्कृत भारती न्यास अवधप्रांत ने बीते रविवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री से लखनऊ के भावी सांसद होने के नाते यहाँ के विकास कार्यों के प्रति उनकी जिज्ञासा अत्यंत प्रशंसनीय बतायी। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुये बताया कि यह भेंट बिना किसी औपचारिकता के व्यक्तिगत व मंगलकामनाओं सहित कुशल क्षेम तक ही सीमित रही।
वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार सायं जे.पी.सिंह द्वारा मंत्री नरेन्द्र कश्यप पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) से भी सौहार्दपूर्ण स्नेहिल वातावरण मे आत्मीय भेंट हुई। उनकी प्रशासनिक व राजनीतिक कार्य शैली व सबको साथ लेकर चलने की विशेषता ही उनको सर्वजन प्रिय,विश्वसनीय तथा लोक कल्याणकारी नेतृत्वशील सहित विभिन्न आयामो से आलोकित करता है। जे.पी.सिंह अध्यक्ष संंस्कृत भारती न्यास अवधप्रांत ने बताया कि उनकी प्रशासनिक व राजनीतिक कार्यशैली व सबको साथ लेकर चलने की विशेषता ही उनको सर्वजन प्रिय, विश्वसनीय तथा लोक कल्याणकारी नेतृत्वशील सहित विभिन्न आयामों से आलोकित करता है। मंत्री नरेंद्र कश्यप से मुलाकात के बाद जे.पी. सिंह ने कहा कि उनके अल्प सानिध्य में ही अपने-आप पर उनका प्रभाव महसूस कर नई उर्जा ग्रहण कर अनुग्रहीत हुआ।