फसलों के भंडारण को लेकर किसानों व ब्यापारियों को किया जागरुक, कृषि उत्पाद बढ़ाने का उद्देश्य
राजन त्रिवेदी दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई।कु० शब्दिता सिंह , भंडारगृह प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ द्वारा बहुत हर्षोल्लास के साथ आज केंद्रीय भंडारण निगम का 67वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम, राज्य खाद्य वितरण एवं उत्तर प्रदेश मेडिकल के उच्च अधिकारी एवं किसान भाई व व्यापारी मौजूद रहे व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने का उद्देश्य
इस अवसर पर केंद्रीय भंडार गृह हरदोई के प्रबंधक शब्दिता सिंह ने बताया की केंद्रीय भंडारण निगम की स्थापना कृषि उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 मार्च 1957 को हुई। निगम का मुख्य कार्य वैज्ञानिक तरीके से भंडारण की सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस समय केंद्रीय भंडारण निगम एक प्रमुख एजेंसी के रूप मे कार्य कर रहा है।