जनपद में किया गया 54 राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितिरित किया गया

मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि माननीय सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता जी एवं जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम में शहर के काशीराम कॉलोनी, लोधनहार, आदर्श नगर, तालिब सराय, लोक नगर, आवास विकास कॉलोनी, मोती नगर, रामपुरी के अफसाना, कोमल कश्यप, उर्मिला, राकेश, रमन, रेशमा, परवीन, आकाश विमल, मनोरमा, शुभम कश्यप, देवी प्रसाद, स्वाति तिवारी, नेहा वर्मा, अजीज बानो, अशोक कुमार सिंह, रफीक फातिमा, राम किशोर त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी, अनूप गुप्ता, सुखदेवी आदि सहित लगभग 54 अंत्योदय कार्ड धारकों को सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता व जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री पंकज गुप्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने अंत्योदय कार्ड धारकों को भी रुपए 05 लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की है। ऐसे आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी एवं प्राइवेट प्राधिकृत चिकित्सालयों में निशुल्क उपचार करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से सभी वर्गों को जोड़ा गया है।


जिला अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत रुपया 05 लाख तक के निःशुल्क उपचार हेतु अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में अंत्योदय कार्ड धारकों को दो बार निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार आयुष्मान योजना के अंतर्गत ऐसे पात्र परिवारों को निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा किसान कार्ड वितरण पात्र लाभार्थी समूह में अंत्योदय राशन कार्ड धारक, एस0ई0सी0सी0 2021 की सूची में वंचित परिवार तथा भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक परिवारों को सम्मिलित कर आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी के अंत्योदय संकल्पना एवं पंडित दीनदयाल जी के सपनों को साकार करने हेतु समाज के अंतिम व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध करा कर निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि जनपद में लगभग 114000 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। इस योजना से अब तक 4264 अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम, डॉक्टर जे आर सिंह, डॉक्टर ललित कुमार, आयुष्मान यूनिट से श्री मानस पांडे, श्री आलोक त्रिपाठी, श्री अमरदीप राष्ट्रदीप, श्री सूरज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Share it via Social Media